फिल्म गदर 2 जल्द होगी पर्दे पर जानें इस बार क्या होगा खास Gadar Ek Prem Katha | Sunny Deol

2021-09-25 159

फिल्म गदर: एक प्रेम कथा(Gadar Ek Prem Katha) को कौन भूल सकता है. 2001 में आई सनी देओल (Sunny Deol)की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ऐतिहासिक इतिहास रचा था.. इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे ..इस फिल्म को  रिलीज हुए लगभग 20 साल पूरे हो चुके हैं.. लेकिन आज तक इस फिल्म को कोई भी बॉलीवुड मूवी टक्कर नहीं दे पाई है... नाही इसके करीब पहुंच पायी है..
#AnilSharma #GadarEkPremKatha #SunnyDeol #AmeeshaPatel